अल्ट्रासाउंड क्या है और ये कैसे होता है(What is ultrasound and how is it done)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएगे की अल्ट्रासाउंड क्या होता है। क्योंकि आज के ज़माने में चिकित्सा के क्षेत्र में इसकी बहुत अहम भूमिका है, क्योंकि लगभग सभी डॉक्टर बिना अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखे कोई इलाज़ नहीं करते है। तो चलिए जानते है क्या होता है ये, दोस्तों अल्ट्रासाउंड मे ज्यादा आवर्ती की तरंगें होती है। और यह एक ऐसा यन्त्र है जो पराध्वनि तरंगों का उपयोग करके मानव के शरीर के आंतरिक अंगो की प्रतिबिम्ब (फोटो) प्राप्त करने के काम में लाया जाता है मतलब ये तरंगे मानव के शरीर के अंदर के अंगो का फोटो लेलेती है। इसमे  रोगी के अंगों जैसे यकृत, पित्तशय, गर्भशय, गुर्दे आदि का प्रतिबिम्ब बना सकता है है इसका उपयोग शरीर में कई  असमानताए जैसे गुर्दे में पथरी तथा विभिन्न अंगो मे ट्यूमर का पता लगाने के लिए भी किया जाता है। इस तकनीक में पराध्वनि तरंगे शरीर के ऊतकों में गमन करती है। तथा उस स्थान से टकरा कर कर प्रवर्तित हो जाती है। जहाँ ऊतक के घनत्व में परिवर्तन होता है। और इसके बाद इन तरंगों को विधुत संकेतों में बदल लिया जाता है जिससे की उस अंग का प्रतिबिम्ब(फोटो) बना लिया जाये फिर इन प्रतिबिम्ब को मॉनीटर पर दिखा देते है। जिसे अल्ट्रासोनोग्राफी कहते है। 

अल्ट्रासोनोग्राफी का उपयोग गर्भ में शिशु के जन्मजात दोषों का तथा उसकी विद्धि का पता लगाने में भी किया जाता है पराध्वनि(अल्ट्रासाउंड) का उपयोग गुर्दे की छोटी पथरी को बारीक कणो में तोड़ने के लिए भी किया जाता है और ये कण बाद में मूत्र के साथ बाहर निकल जाते है। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि  अल्ट्रासाउंड क्या होता है। और इससे कैसे किसी की जांच की जाती है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

ड्रग्स एक औषध है

---------------------------------

English Translate

Hello friends, today we will tell you what is ultrasound. Because in today's time it has a very important role in the field of medicine, because almost all the doctors do not do any treatment without seeing the ultrasound report. So let's know what happens, friends ultrasound has more frequency waves. And this is such a device that is used to obtain the image (photo) of the internal organs of the human body by using ultrasound waves, that is, these waves take photos of the internal organs of the human body. In this, the image of the patient's organs like liver, gall bladder, uterus, kidney etc. can be made. In this technique, ultrasound waves travel through the tissues of the body. And collides with that place and gets triggered. where there is a change in the density of the tissue. And after this these waves are converted into electrical signals so that the image (photo) of that organ is made, then these images are shown on the monitor. Which is called ultrasonography.

Ultrasonography is also used to diagnose birth defects of the baby in the womb and to detect its learning Ultrasound is also used to break small kidney stones into fine particles and these particles are later mixed with urine gets out. Friends, here we told you what is ultrasound. And how does one check this. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Drugs are drugs

Post a Comment

0 Comments